Haryana News: एक्सन टेसा कंपनी का मार्का लगाकर प्लाईवुड बेचता दुकानदार पंकज मित्तल काबू

धारूहेडा: सुनील चौहान। सेक्टर छह पुलिस ने विकास नगर स्थित एक प्लाईबुड की दुकानदार को प्रसिद्ध कंपनी एक्सन टेसा का मार्का लगाकर प्लाई बुड बेचते हुए रंगों हाथ काबू किया है। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ कोपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर छह थाना पुलिस को दी शिकायत में बाला जी एक्सन बिल्डवैल कंपनी के प्रतिनिधि अंकित सिंह ने बताया कि उसे सूचना मिली कि महेश्ववरी के विकास नगर स्थित मित्तल प्लाई वुड में उनकी कंपनी का मार्का लगाकर प्लाईवुड बेची जा रही है।

mital 2सेक्टर छह से एसआई जगदीश प्रसाद व लेखराम प्रतिनिधि के साथ् मौके पहुंचे तथा जब दुकान में चैकिंग की तो वहां पर 6 प्लाईबुड फर्जी मार्का लगे हुए मिले। पुलिस ने प्लाईबुड को जब्त कर अरोपित दुकानदार पंकज मित्तल को काबू कर लिया है।

mital 3थाना प्रभारी एसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि आरोपित कई सालों से मार्का लगाकर प्लाईवुड बेच रहा था। दुकान मे छह पीस बरामद भी किए है। आरोपित पंकज मितल के खिलाफ कोपी राइट एक्ट के चलते मामला दर्ज कर आरोपित को काबू कर लिया है।