Haryana: नए साल पर एक बार फिर रेवाड़ी में मातम छा गया। हरियाणा के जिला रेवाड़ी में बुधवार सुबह सड़क हादसे में अहीर कालेज के प्राचार्य के इकलोटे बेटे हरवंश की की मौत हो गई। वही इसी समय बाइक पर बेटे एक अन्य युवक भी घायल हो गया।
घायल युवक को रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कसोला थाना पुलिस ने रेवाड़ी सेक्टर 3 के कान्हा सोसाइटी के रहने वाले 22 वर्षीय हरवंश अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने आए थे।
जब वह सुबह करीब तीन बजे सामान लेकर आ रहे थे तो गढ़ी बोलनी रोड़ पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक सडक पर गिर गए तथा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
बुझ गया चिराग: नए साल पर हुए हादसे से घर में मातम छा गया। सडक पर गिरे दोनों युवकों अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर हरवंश को मृत घोषित कर दिया, वहीं उसके दोस्त की गंभीर हालत के कारण रोहतक पीजीआई रेफर किया है।
संस्थानों में छाया मातम: बता दे हादसे में मृतक हरवंश के पिता रेवाड़ी शहर के अहीर कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं जो उनका इकलौता बेटा था। जैसे ही नए साल शिक्षा के संस्थानो में हादसे की सूचना मिली तो संस्थानों में मातम छा गया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोंप दिया है।