Haryana: ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर हरियाणा पुलिस का शिकंजा !

ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर हरियाणा पुलिस का शिकंजा
ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर हरियाणा पुलिस का शिकंजा

Haryana: वाहनो पर काली फिल्म लगाने वालो की अब खैर नही है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने जिले में ब्लैक फिल्म लगाकर कार चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। इस अभियान के बारे में डीसीपी मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि राज्यभर में 1 से लेकर 7 अप्रैल तक ब्लैक फिल्म (Black Film) लगी गाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है

10 हजार रूपए का चालान:अगर कोई ब्लैक फिल्म लगा  (Black Film) वाहन मिलता है तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जिसमें 10 हजार रुपये तक का जुर्माना है। जिसके चलते रेवाडी मे 6 दिनों में ब्लैक फिल्म लगाने पर 33 वाहन चालकों (Black Film) के चालान किए गए है तथा उन पर 3,30,000/- रुपये का जुर्माना लगाया गया।

 

पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर ब्लैक फिल्म  (Black Film) लगे होने पर वाहन चालकों के चालान काटे है। जिसके चलते 6 दिनों में ब्लैक फिल्म लगाने पर 33 वाहन चालकों के चालान किए गए है वहीं पूरे हरियाणा 800 से ज्यादा चालान हो चुके है।

यातायात के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि वे यातायात के नियमों का पालन जरूर करें, उनकी अनदेखी न करें। अगर कोई यातायात के नियमों की अवहेलना करता हुआ मिलता है तो ऐसे वाहन चालकों के चालान किए जाएंगे।

इसके अलावा उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि यदि आपको कोई भी मोटरसाइकिल चालक बुलेट पटाखा बजाता या किसी गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगी मिले तो आप तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दे सकते हैं ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई अमल लाई जा सके।