Haryana : एक्साइज विभाग रेवाड़ी ने कोसली में शराब ठेके को किया सील, जानिए क्यों

KOSLI SHARAB THEKA SEAL

Haryana: हरियाणा में शराब की कालाबाजारी नही थम रही है। इतना ही ज्यादा सैल करने के लिए ठेकेदार शराब को तय सस्ती बेच रहे है। इसी को लेकर एक्साइज विभाग रेवाडी नेकोसली के गांव बहाला ठेके को सील किया।

जानिए कैसे हुआ खुलासा: बता दे कि इस्पेक्टर मोतीलाल ने बताया कई दिनो से सूचना मिली रही थी बहाला ठेके पर सस्ती शराब बेची जा रही है। इसी को लेकर टीम बनाकर शराब के ठेके से शराब की बोतल खरीदी गई तो सही पाया गया।Haryana

इसी को लेकर टीम ठेके को 2 दिन के लिए सील कर दिया गया है और चेतावनी दी गई है की आगे से इस प्रकार की हरकते की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।Haryana

बता दे कि गांव बहाला में जगदीश वाइन ने शराब का ठेका खोला हुआ है। एक्साइज विभाग को इसकी सूचना मिली यहां ज्यादा शराब बेचने के ​तय सेकम रेट में बेची जा रही है।

जानिए क्या है नियम: बता दे कि शराब के ठेके पर हर जिलें में आबकारी विभाग से रेट तय किया हुआ है। कोई भी ठेकेदार शराब का उस रेट से सस्ता नहीं बेच सकता। सबसे बडी बात है कि शराब महंगी शराब बेचे तो कोई गुनाह नहीं हैं