Haryana: अलवर के डा मयंक गुप्ता रेवाड़ी में बने एसपी

SP REWARI

Haryana: गुरुग्राम से स्थानांतरित होकर आए एसपी डॉ मयंक गुप्ता, आईपीएस ने सोमवार को जिला रेवाड़ी का कार्यभार संभाल लिया है।

बता दे सोमवार को रेवाड़ी पहुंचे एसपी डॉ मयंक गुप्ता 2019 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। डा मंयक गुप्ता साइबर मामलों को सुलझाने के भी एक्सपर्ट हैं। डॉ मयंक गुप्ता, आईपीएस राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं और उन्होंने MBBS की हुई है।Haryana:

 

यहां भी दी सेवाए: बता देकि डा मयंक गुप्ता ने डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम, डीसीपी वेस्ट सोनीपत, एएसपी खरखौदा के अलावा एडिशनल एसपी भिवानी के तौर पर भी सेवाएं दी हैं।Haryana:

किया स्वागत: रेवाड़ी लघु सचिवालय पहुंचने पर सोमवार एसपी डा मयंक गुप्ता का डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह, डीएसपी सिटी रेवाड़ी पवन कुमार, डीएसपी बावल श्री सुरेन्द्र श्योराण, डीएसपी ट्रैफिक श्री विनोद शंकर, डीएसपी कोसली जोगेंद्र शर्मा व सभी शाखा इंचार्जों ने स्वागत किया गया।Haryana:

 

शिकायतों का ले गंभीरता से: एसपी ने कहा शिकायतों को वे गंभीरता से लें। पीड़ितों की फरियादों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर उसे शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाया जाएगा।

एसपी ने कहा कि समय समय पर आमजन के साथ बैठक कर उनका सहयोग लिया जाएगा और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।