Haryana: धारूहेड़ा: थाना सेक्टर छह पुलिस व ईआरवी टीम ने कापडीवास ओवरब्रिज के पास मिले लवारिश बच्चे को परिजनों को सोंप दिया है। करीब एक घंटे के दौरान पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौपा तो माता पिता के चेहरे पर रौनक छा गईं ।
बता दे सिधरावली मोड पर झुग्गी झोपडियों में कुछ लोग रह रहे है। उनका 2 साल को बेटा वहां से गायब हो गया। बच्चा कापडीवास ओवरब्रिज के नीचे पहुंच गया । वह वहां रो रहा था। वहां से गुजर रहे शिक्षक डा सज्जन सिंह ने बच्चे ने पूछताछ की तो बच्चे अपना नाम शिवम बताया। Haryana
उसे पुलिस को सूचना दी। सूचना सेक्टर छ पुलिस व ईआरवी मौके पर पहुंची तथा पूछताछ करते हुए बच्चे को उसके परिजनों को सोंप दिया है। Haryana