Haryana: नीमाराणा कंपनी में कार्यरत मैनेजर की पत्नी की डेड बोडी JNL Rewari में मिली

नीमाराणा कंपनी में कार्यरत मैनेजर की पत्नी की डेड बोडी नहर में मिली
नीमाराणा कंपनी में कार्यरत मैनेजर की पत्नी की डेड बोडी नहर में मिली

Haryana: हरियाणा में जिला रेवाड़ी के दिल्ली रोड स्थित जवाहर लाल नेहरू नहर से शनिवार शाम को एक महिला का शव मिला है। महिला रेवाड़ी की एक कालोनी से 8 दिन पहले घर से अचानक लापता हो गई थी।

घर मे छाया मातम बता दे कि अलवर के गांव हुडिया जेतपुर के रहने वाला अनिल अपने परिवार के साथ रेवाड़ी में घीसा की ढाणी में रहता है। उसकी पत्नी 8 दिन पहले घर से गायब हो गई।Haryana

 

काफी ढूढने पर उसका सुराग नहीं लगा। पति अनिल ने दूसर दिन गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया गया था। शनिवार शाम को महिला का शव नहर मे तैरता मिला।Haryana

बता दे नहर में मिली मृतका महिला पूनम दो बच्चों की मां थी। उसकी माता का देहांत होने से पूनम परेशान चल रही थी। शनिवार को ने गोताखोरों की मदद से पूनम के शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।Haryana