Rewari crime: डहीना में रिश्वत लेता पटवारी हवासिंह काबू, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

RISVAT

Haryana news, Best24news:   रिश्वत मांगने के आरोप में  (Rewari news) डहीना पटवार सर्कल के पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम टीम ने रंगे हाथों काबू किया है।CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

पुलिस सूत्रों के अनुसार जैनावास के किसान राकेश से फसल मुआवजा के लिए पटवारी हवासिंह के पास चक्कर काट रहा था। उसे मुआवजा देने की बजाय आए दिन वह टरका रहा था। किसान का आरोप है कि पटवारी ने उसे 14000 मुआवजा दिलाने के नाम पर ₹7000 रिश्वत मांगी थी। इसके बाद पटवारी ₹3000 एडवांस देने पर सहमत हो गया।

Bhiwadi News: जय जयकारो से गूंजा खोली धाम, अखंड ज्योत के दर्शन करने के लिए उमड़ी भीड़
राकेश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो टीम गुरूग्राम को दी। बुधवार को सुबह योजना के साथ राकेश ने डहीना पटवार घर मे जाकर पटवारी को तीन हजार रूप्ए दे दिए। तुंरत मौका पर पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम रंगे हाथ काबू कर लिया। टीम पटवारी को अपने साथ ले गए है।