Haryana crime: Rewari में गुरुवार को नकली सोने की गिन्नी बेचने का एक मामला सामने आया है। एक युवक 400 गिन्नी लेकर शहर के एक ज्वैलर के पास पहुंचा था, लेकिन जांच में गिन्नियां नकली निकलीं। ज्वैलर की सतर्कता के चलते बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। इसके बाद ज्वैलर ने तुरंत युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। शहर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Haryana crime
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह खुद भी ठगी का शिकार हुआ है। आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसने इन गिन्नियों को खरीदने के लिए बैंक से ढाई लाख रुपये का लोन लिया था। Haryana crime
अनज्ञान से खरीदी थी गिन्नी: पुलिस को युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले बस यात्रा के दौरान युवक की मुलाकात एक अनजान व्यक्ति से हुई थी। बातचीत के दौरान उस व्यक्ति ने उसे सोने की गिन्नियां दिखाईं और बताया कि ये गिन्नियां उसे खुदाई के दौरान मिली हैं। चार दिन तक लगातार बातचीत के बाद दोनों के बीच 400 गिन्नी का सौदा ढाई लाख रुपये में तय हो गया। Haryana crime
लोन लेकर खरीदी गिन्नी: सौदा तय होने के बाद युवक ने गिन्नियां खरीदने के लिए बैंक में लोन के लिए आवेदन किया। लोन की रकम मिलते ही वह रेवाड़ी बस अड्डे पर उस व्यक्ति से मिलने पहुंचा। वहीं युवक ने ढाई लाख रुपये देकर 400 गिन्नी लीं। इसके बाद वह उन्हें बेचने के लिए शहर के नवदीप ज्वैलर के पास पहुंच गया। जो उसके होश उड गए। Haryana crime
ज्वैलर ने जब गिन्नियों की जांच की तो उनमें सोने की मात्रा महज दो प्रतिशत पाई गई। इस पर ज्वैलर ने युवक को गिन्नियां नकली होने की जानकारी दी। इसी बीच नकली सोना बचने को लेकर जैवल्स ने पुलिस को सूचना दी। Haryana crime

















