हरियाणा : रेवाड़ी जिले में तीन दिवसीय जन संवाद रविवार शाम को खत्म हो गया। सीएम ने दिन के चलते रेवाड़ी जिले को कई तोहफे दिए है। रेवाड़ी में कई बडी गंभीर समस्याओं का भी समाधान किया गया है। ऐसे मे ये जनसंवाद जिले के लिए यादगार बन गया है।Rewari: दूषित पानी को लेकर राजस्थान हरियाणा की धारूहेड़ा में 10 वीं बैठक, सीएम पर टिकी निगांहे
मुख्यमंत्री रविवार को रेवाड़ी स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र को अगले जनसंवाद कार्यक्रम में कवर किया जाएगा।
एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम में कोई बड़ी घोषणा नहीं होती, बल्कि आम जन जीवन से जुड़ी समस्याएं ही नागरिक लेकर आते हैं। कार्यक्रम के दौरान जनता से पूछते हैं कि सरकार के पिछले लगभग नौ वर्ष के कार्यकाल में जनकल्याण की योजनाओं का लाभ कितने प्रतिशत तक मिला है।
जनता संतुष्टि व्यक्त करती है,चाहे वह विकास कार्यों की बात हो या फिर पारदर्शी तरीके से नौकरी देने की बात हो या ऑनलाइन स्थानांतरण नागरिक सेवाओं की बात।टाय टाय फीस रही दूषित पानी को लेकर हरियाणा राजस्थान की मिटिंग,जानिए क्या है आगे का प्लान
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेवाड़ी जिला के सेक्टर 12 में तीन एकड़ में बनने वाले प्रस्तावित बस स्टैंड की ड्राईंग चंडीगढ भेजी जा चुकी है और शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग की ओर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसमें इलेक्ट्रिकल बसों का चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान कुछ नई बातें भी सामने आई हैं गांव खंडोडा में माता पिता द्वारा परित्याग किए गए एक बच्चे का मामला आया, जो अपनी दादी के पास रह रहा है, उसकी स्थिति को देखते हुए उस बच्चे के लिए चार हजार रुपए मासिक पेंशन की व्यवस्था की गई है।
धारूहेड़ा में दूषित पानी की समस्या होगा समाधान
कस्बा धारूहेड़ा में राजस्थान के भिवाडी से आ रहे दूषित पानी के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि रेवाड़ी और अलवर के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाई गई है, उसमें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कुछ विषय विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।Haryana: हर जिले में खुलेंगे EPFO, धारूहेड़ा में लगेगी RFDI मशीन, जानिए क्या होगा फायदा
एक माह में यह टीम अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। राजस्थान की ओर से केवल उपचारित पानी ही छोड़ा जाएगा, बरसात का पानी नहीं, ऐसा आश्वासन राजस्थान अधिकारियों द्वारा दिया गया है। वहीं कस्बा धारूहेड़ा में इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए दो एकड़ में सीटीपी भी लगाया जायेगा।
ये रहे मौजूद: इस अवसर पर हरियाणा के सहकारिता, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल,कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव,हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान,मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री जवाहर यादव,डीसी मोहम्मद इमरान रजा,एसपी दीपक सहारण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।