Haryana: रेवाड़ी में पेंटर के घर मे सेंघ, 50 हजार नकदी सहित 2 लाख के जेवर चोरी

Haryana:  हरियाणा के जिला रेवाडी में चोरियों पर अंकुश नही लग रहा है। एक बार फिर चोरो ने एक पेंटर के घर सेंघ लगा दी तथा उसके घर से 50 हजार नकदी सहित 2 लाख के जेवर चोरी कर ले गए। चोरी के समय घर पर कोई नहीं था।

रेवाड़ी में पेंटर के घर मे सेंघ, 50 हजार नकदी सहित 2 लाख के जेवर चोरी
रेवाड़ी में पेंटर के घर मे सेंघ, 50 हजार नकदी सहित 2 लाख के जेवर चोरी

थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में रेवाडी के के मोहल्ला अर्जुन नगर के रहने वाली पुष्पा देवी ने बताया कि वह और उसका पति दिनेश रंग-पेंट का कार्य करते हैं। वे कई सालों से अर्जुर नगर मे किराये पर मकान लेकर रह रहे हैं।Haryana

बेटी के गई थी पत्नी: पुलिस को बताया उसके पति किसी काम से बाहर आए थे तथा व ह 22 दिसंबर की रात को वह अपने मकान को बंद करें अपनी बेटी से मिलने के उसके पास आई थी। जब वह अपने घर आई तो मकान का ताला टूटा हुआ था सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।Haryana

सूने घर मेे सेघं: जब उसने घर आकर चैक किसा तो नींद उड गई। चोर उसके घर से 50 हजार नकदी सहित 2 लाख के जेवर चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरी के आरोप मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।