रेवाड़ी: आजकल ठगी के नए नए पैतरे अपनाए जा रहे है। एक बुजुर्ग महिला को घर छोडने का झांसा देकर लिफट दी तथा उसके जेवरात लूट कर फरार हो गए। इतना ही बजुर्ग मे पहाडी के पास बीच में उतार कर फरार हो गए।
राहुल गांधी ने कहा -इंकलाब जिंदाबाद, मैं BJP -RSS से नहीं डरता
जानिए क्या है मामला: जिले के गांव बलवाड़ी निवासी लाली देवी अपने मायके नांगल सिरोही गई थी। वह मायके से वापस ससुराल लौट रही थी। कुंड बस स्टैंड पर उतरने के बाद बलवाड़ी जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक युवक पैदल लाली देवी के पास पहुंचा।
यू फंसाया जाल में:
शातिर ने बुर्जुग से पूछा कि उसे कहा जाना हैं! महिला ने बताया कि उसे बलवाड़ी गांव जाना है। युवक ने कहा वह भी बलवाडी जा रहा है। वह उसे गांव बलवाड़ी में छोड़ देगा। कुछ देर बाद एक वैगनआर कार आकर रुकी। कार मे दोनो बैठ लिए।
NH 48 पर पलटा चीनी से भरा ट्राला, लूटने वालो की मची होड
गांव बलवाड़ी से पहले पहाड़ी रास्ते पर युवकों ने कार रोक दी और लाली देवी से पर्स छीन लिया। पर्स में सोने के टॉप्स व चांदी की पायल के अतिरिक्त एक मोबाइल व 1500 रुपए की नकदी भी थी। बदमाश उसे पहाडी पर उतार पर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।