Gosala Dharuhera : एक रोटी गाय के नाम… अभियान को लेकर अब लोग जागरूक होने लने है। धारूहेड़ा के बाद अब गोशाला की गाडी कई गांवो में जानें लगी है। इसके साथ ही अब रविवार से इस अभियान को महेश्वरी गांव से भी शुरू किया जाएगा।
बता दे कि धारूहेडा के गरीब नगर मे करीब 7 सात एकड़ में गोशाला बनाई हुई है। गोशाला मे करीब 1400 से अधिक गोवंश है। गोवंशों के लिए हर रोटो गाय के नाम अभियान चलाया हुआ है जिसके चलते गोशाला की गाडी गांव में डोर टू डोर जाती है।
वार गांव का नाम
सोमवार- खरखड़ा
मंगलवार – धारूहेड़ा
बुधवार -खरखड़ा
बृहस्पतिवार- सेक्टर चार
शुक्रवार – खरखड़ा
शनिवार – धारूहेड़ा
रविवार -महेश्वरी
महेश्वरी गांव के लोग काफी दिनो से मांग कर रहे थे कि गोशाला की गाड़ी गांव में आनी चाहिए ताकि लोग रोटी व अन्य सामान का सहयोग कर सके। रविवार को पूरे महेश्वरी व आस पास कालोनियों गोशाला की गाडी डोर टू डोर आएगी।
डा प्रवीण Soni , विश्व हिंदू परिषद नगर प्रमुख
………..