मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

खाटू श्याम के श्रद्धालुओं के लिए रेवाडी व नारनोल से चलाई ट्रेन, जानिए समय सारिणी व ठहराव

On: December 29, 2023 9:11 AM
Follow Us:

रेवाड़ी: राजस्थान के सीकर में स्थित श्री खाटू श्याम जी में जाने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से जयपुर-नारनौल-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। बढती भीड व श्रद्धालुओं के लिए आवागमन में सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।

जानिए समय सारिणी व ठहराव स्टेशन
1. गाड़ी संख्या 09633, जयपुर-नारनौल ट्रेन 6, 13, 20, 25, 26 और 27 जनवरी को (6 ट्रिप) जयपुर से 10.40 बजे रवाना होकर 14.05 बजे नारनौल पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें  Rewari: नपा धारूहेड़ा में बजट को लेकर बैठक 2 फरवरी को, जानिए किन मुद्दो पर होगा मंथन

SHYAM TRAIN
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, नारनौल-जयपुर स्पेशल ट्रेन 6, 13, 20, 25, 26, 27 जनवरी को (6 ट्रिप) नारनौल से 14.30 बजे रवाना होकर 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।सावधान! फुलेरा–रेवाड़ी–मदार ट्रेन रद्द रहेगी आज

जानिए कहां होगा ठहराव: यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींन्दड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 6, 7, 13, 14, 20, 21, 25, 26, 27, 28 जनवरी को (10 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें  BJP: राजस्थान में राजे की चौधर को ग्रहण, जानिए कौन बन सकती है इस बार सीएम

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 6, 7, 13, 14, 20, 21, 25, 26, 27, 28 जनवरी को (10 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।राम मंदिर के उद्धाटन से पहले बदला अयोध्या स्टेशन का नाम, जानिए अब क्या होगा नया नाम

यहां होगा ठहराव: यह ट्रेन मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठ

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now