Rewari News: PPP जन्म तिथि सत्यापन करवाने का सुनहरा मोका, तीन दिन लगेंगे कैंप

PPP

रेवाड़ी: परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि सत्यापन के लिए करवाने वालो के लिए बडी खुशी की खबर है। जिला के नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्र सहित जिला के सभी खंडों में बुधवार 16 अगस्त से शुक्रवार 18 अगस्त तक विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।HARYANA: समुदाय विशेष के लोगों की गांवों में एंट्री रोकने वाली पंचायतों पर FIR

 

तीन दिन लगेगा कैंप
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कैंप के दौरान सभी टीम लीडर की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला शिक्षा अधिकारी, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सभी खंड शिक्षा अधिकारी सुचारु रुप से टीम लीडर के लिए स्कूल कंप्यूटर की व्यवस्था सहित कंप्यूटर टीचर्स व लैब असिस्टेंट की ड्यूटी टीम लीडर के साथ लगाना सुनिश्चित करें।

 

उन्होंने जेड क्रीम व एफसीपी को निर्देश दिए कि कैंप के दौरान कोई भी तकनीकी समस्या आने पर उसका समाधान तुरंत प्रभाव से करना सुनिश्चित करें एवं की निगरानी अच्छी तरह से करें ताकि आमजन को परेशान न होना पड़े।Rewari: प्रयाग स्कूल के विद्यार्थियो ने पौधारोपण कर लिया देखभाल का लिया संकल्प

जानकारी के लिए इस नंबर पर करे कॉल

उन्होंने कहा कि डी क्रीम जिला मुख्यालय के कन्ट्रोल सेन्टर 01274-225249 से कैंप की निगरानी करेंगे। कैंप के दौरान कम्प्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर भी डी क्रीम के साथ जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।