नितिन फोजी ने कहा कि आदेश मिला जो कमरे में हो सभी गोली मार देना, वही किया
जेल में बंद हरियाणा भवानी सिंह उर्फ रोनी को गोगामेड़ी की हत्या करने की मिली थी सुपारी
Haryana Crime, Best24News : करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या में पकडे आरोपियो से अहम खुलासा हुआ है। गोगामेडी की हत्था की पटकथा राजस्थान की बजाया हरियाणा के गुरूग्राम जेल मे रची गई थी। इतना ही नहीं दो फोजी को जो टारगेट मिला था उसे समय पर ही पूरा कर दिखाया।सस्ता नहीं नहीं बिना लाईसेंस चलाए ये E scoter
कमिश्नरेट पुलिस व दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी दोनों शूटरों व फरारी में मदद करने वाले को चंडीगढ़ में पकड़ने के बाद रविवार को जयपुर लेकर पहुंचे। जयपुर में प्राथमिक पूछताछ में शूटर नितिन फौजी ने कहा कि उसे आकाओं से निर्देश मिले थे कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के कमरे में जो भी हो, उन सबको गोली मार देना।
कमरे में रहने वाले सभी लोगों के पास हथियार होंगे। आरोपी नितिन ने कहा कि इसी गफलत में नवीन सिंह शेखावत को भी गोली मार दी। एक गोली मारने के बाद लगा कि उसके जरिए उनकी पहचान हो सकती है।

जानिए किनको मिला था हत्या का टारगेट
कमिश्नर ने बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा ने राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल व सुजानगढ़ में पुलिसकर्मी पर फायरिंग करने वाले गुर्गे विरेन्द्र चारण को गोगामेड़ी की हत्या करवाने के लिए शूटर की व्यवस्था करवाने की जिम्मेदारी दी। वांटेड विरेन्द्र ने गुरुग्राम जेल में बंद हरियाणा के महेन्द्रगढ़ निवासी भवानी सिंह उर्फ रोनी को गोगामेड़ी की हत्या करने की सुपारी दी।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि फायरिंग की घटना के सीसीटीवी फुटेज को दिखाकर शूटर नितिन फौजी व रोहित राठौड़ से पूछताछ की जाएगी। रविवार देर रात तक मामले में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका। बताया गया कि यह प्लानिंग जेल मे रची गई थी! इस गिरोह में पांच युवक ओर है जिनको पकडने के लिए दबीश दी जा रही है।Rewari: जले हुए मोबाइल के डाटा पर टीकी निगांहे ?
72 घंटे किया काबू: पुलिस कमिश्नर जोसफ ने बताया कि घटना के पहले दिन पुलिस टीम अंधेरे में काम कर रही थी। दूसरे दिन शूटरों के संबंध में अहम सुराग हाथ लगे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई व एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत के दिशा निर्देश में तीन निरीक्षकों के नेतृत्व में शूटरों का पीछा करने वाली टीम व अधिकारियों ने 72 घंटे में बदमाशों को पकडने मे सफलता मिली है।
फौजी की मदद के लिए रोहित से कहा: भवानी सिंह ने अपने साथी नितिन फौजी को गोगामेड़ी की हत्या करने का टारगेट दिया। वांटेड विरेन्द्र ने पहले से संपर्क में रहने वाले जयपुर निवासी गुर्गे रोहित राठौड़ को नितिन फौजी के साथ हत्या करने के लिए भेजा।
नवीन ने उपलब्ध करवाया वाहन: नवीन ने शूटरों को वाहन उपलब्ध करवाया और वारदात के बाद गिरफ्तार हो चुके रामवीर ने जयपुर से बाहर भागने में शूटरों की मदद की थी। बताया जाता है कि वांटेड विरेन्द्र चारण पुलिस से बचने के लिए नेपाल भाग गया है।भंवर जितेंद्र सिंह ने कसा तंज, कहा हरियाणा की तरह रिमोट वाला राजस्थान में बनेगा सीएम
हत्या के आरोप में ये गिए काबू
हरियाणा के महेन्द्रगढ़ निवासी नितिन फौजी (19), मूलत: मकराना हाल झोटवाड़ा निवासी रोहित सिंह राठौड़, हरियाणा के हिसार निवासी उधम सिंह को गिरफ्तार किया। इसके अलावा रविवार को महेन्द्रगढ़ निवासी भवानी सिंह उर्फ रोनी, राहुल कोथल व संदीप सिंह को गुरुग्राम जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।
















