धारूहेड़ा: यहां के राजकीय वमा स्कूल गुजर घटाल में शुकवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौक पर पूर्व सरपंच मंजू तौगड ने बच्चो को नशे से दूर रहने तथा इससे होने वाले नुकसान के बार में जागरूक किया।Haryana: दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, सुबह घर से मंदिर में आई थी बच्चों के साथ
स्कूल में बच्चो को शपथ दिलाइ गई किस नशे से दूर रहे। भारत सिंह तोगडं नेशनल कोऑर्डिनेटर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग ने स्कूल प्रांगण में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के जन्म दिवस पर बच्चों को बिस्किट व फल वितरण किए।
















