Haryana: मोदी से लेकर प्रेरणा, इस सरपंच ने उठाया ये कदम

SRP KUND MANJU

हरियाणा: राजनीति में लोग समाजसेवा कम धन कमाने के लिए ज्याादा आते है। इतना ही नहीं राजनीति आजक पीढी दर पीढी भी सेवा बनती जा रही है। लेकिन हम बता करने जा रहे है एक ऐसी महिला की। जिससे स्वेच्छा से मोदी से प्रेरित होकर सरपंच के लिए मिलने वाले मानदेव को त्याग दिया है।Rewari-Narnaul Outer Bypass: 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा आउटर बाईपास का आधा हिस्सा

सीएम को भेजा पत्र: कुंड मंडी की सरपंच मंजू देवी जो करने जा रही है, उसकी तारीफ की जानी चाहिए। मंजू ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल को पत्र भेजकर यह अनुरोध किया है कि वह बतौर सरपंच मिलने वाला मानदेय ग्राम पंचायत के विकास में ही लगाने की इच्छुक हैं।

मंजू का कहना है कि वह यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर उठा रही हैं। उन्होंने शपथपूर्वक कहा कि उन्हें बतौर जो भी मेहनताना मिलेगा उसे वह पंचायत के खाते में जमा करवाएगी तथा उसे अपने निजी काम में खर्च नहीं करेगी। सरपंच मंजू की इस शपथ की हर ओर प्रशंसा हो रही है।

Political News Haryana: राजघरानों की राजनीति करने वालों की होगी दुकान बंद : डॉ. अशोक तंवर
मंजू ने अन्य सरपंचों से भी इसी तरह का अनुसरण करने का अनुरोध किया है। देखना यह है कि सरपंच मंजू देवी की बात कौन-कौन मानता हैं। वैसे मंजू ने अपनी ओर से एक बड़ी लकीर तो खींच ही दी है। मंजू ने इसी 21 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहरलाल को इस संबंध में पत्र लिखा है।