रेवाड़ी। शातिर ठगी के नए नए हथकंडे अपना रहे है। गांव हजारीवास में एक व्यापारी को सेना का जवान बनकर भैंस खरीदने का झांसा देते हुए फोन पर लिंक भेजकर बैंक खाते से 90 हजार रूपए ठग लिए।
Rewari News: दूषित पानी से अब मिलेगी राहत, इस गांव में बनेगा एसटीपी प्लांट
गांव हजारीवास निवासी चंद्रप्रकाश ने बताया कि वह दूध बेचने के साथ भैंस की खरीद-फरोख्त का काम भी करता है। उन्होंने भैंस की अलग-अगल वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर पोस्ट की हुई है। उनके पास 20 नवंबर को साहिल नाम के एक व्यक्ति का फोन आया और खुद को सेना का जवान बताया। साहिल ने बताया कि उसके पिता की डेयरी है और वह आर्मी कैंप में दूध सप्लाई करते हैं।
उन्हें ज्यादा दूध देने वाली भैंस की जरूरत है। उसके पिता कुछ देर बाद उनके पास कॉल कर बात करेंगे। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि वह साहिल का सीनियर अधिकारी बोल रहा है। फोन करने वाले ने भैंस की कीमत पूछी तो चंद्रप्रकाश ने बताया कि एक लाख 82 हजार रुपये की पेमेंट करनी है।
इसके बाद फोन करने वाले ने चंद्रप्रकाश को फोन-पे का नंबर देकर एक रुपया भेजने के लिए कहा। चंद्रप्रकाश ने एक रुपया भेजा तो दूसरी तरफ से वापस 2 रुपये भेज दिए गए। अगले दिन फिर से कॉल आई और बताया कि उन्होंने फोन-पे पर रुपये भेज दिए हैं, वह रिसीव कर लें। चंद्रप्रकाश ने अपना फोन-पे ओपन किया तो 5 हजार रुपये का लिंक आया हुआ था। लिंक ओपन करने पर पिन नंबर मांगा गया।
चंद्रप्रकाश ने पिन भरकर ओके कर दिया। इसके बाद पेमेंट के लिंक आते रहे और चंद्रप्रकाश पिन नंबर भरकर ओके करते रहे। चंद्रप्रकाश ने समझा कि यह राशि उनके खाते में जमा हो रही है, जबकि शातिर ठग लिंक भेजकर रुपये निकालते रहे।
Haryana News: विद्यार्थियो को झटका, अब इनको नहीं मिलेगी छात्रवृति
कुछ देर बाद चंद्रप्रकाश ने फोन-पे के जरिए अपने पिता को रुपये भेजने चाहे, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल हो गई। चंद्रप्रकाश ने अपने खाते की स्टेटमेंट देखी तो उसमें से 90 हजार रुपये कटे हुए थे, जिसके बाद उन्हें ठगे जाने का पता लगा और पुलिस को शिकायत दी।
——–
शिकायत मिलने के बाद ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। कॉल करने वाले नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं, आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
– राहुल कुमार, थाना प्रभारी, साइबर, साउथ रेंज