हरियाणा: कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि लखेरा समाज की ओर से इस भव्य आयोजन के लिए सभी सभी आयोजक व समाज बधाई का पात्र है। उन्होंने पंचायती राज चुनाव में जीतकर आए समाज के जनप्रतिनिधियों को भी बधाई देते हुए कहा कि यह सब सरकार की अंत्योदय की नीति के कारण ही संभव हो पाया है।
देश के सबसे लंबे हाईवे की PM Modi ने दी सौगात, जानिए किन राज्यो को मिलेगा फायदा
अखिल हरियाणा लखेरा समाज की नवनिर्वाचित रेवाड़ी जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय ब्रह्मणगढ़ में आयोजित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शिरकत की। समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने जहां एकजुट होकर सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर आगे बढऩे का संकल्प लिया गया, वहीं समाज की मेधावी व होनहार प्रतिभाओं का सम्मान भी किया ग
या।
समारोह के दौरान सर्वप्रथम समाज के होनहार विद्यार्थियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। लखेरा समाज के जिलाध्यक्ष शिव कुमार लखेरा तथा संयोजक प्रेम लखेरा की अगुवाई में आयोजित इस समारोह में गांव खंडोडा की ग्राम पंचायत समेत अनेक संगठनों की ओर से समाज के जिला प्रधान का विशेष रूप से सम्मान किया गया।
CBSE Exam 2023: इस दिन से शुरू होगी कक्षा 10वीं और बारहवीं की परीक्षाएं, जानिए पूरी डिटेल्स
लखेरा समाज की ओर से मुख्य अतिथि कोसली विधायक को समाज के लिए धर्मशाला का निर्माण कराने के लिए सरकार से जमीन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर समाज के प्रधान शिव कुमार लखेरा, महासचिव अशोक लखेरा तथा कोषाध्यक्ष महावीर लखेरा ने अपने पद की शपथ ली।
क्योंकि सरकार ने सभी वर्गों का सम्मान करने के लिए आरक्षण को लागू किया। उन्होंने कहा कि समाज एकजुटता के साथ आगे बढ़े, वे सदैव उनकी सेवा व मदद के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहेंगे। कोसली विधायक ने लखेरा समाज को एक लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील यादव मूसेपुर ने कहा कि जब कोई भी एकजुट हो जाता है तो अपने लक्ष्य को अवश्य हासिल करता है। उन्होंने कहा कि लखेरा समाज ने पहली बार एकजुटता के साथ इस आयोजन को किया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र है।
CBSE Exam 2023: इस दिन से शुरू होगी कक्षा 10वीं और बारहवीं की परीक्षाएं, जानिए पूरी डिटेल्स
उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। समारोह के अति विशिष्ट अतिथि लखेरा समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह लखेरा ने प्रदेशभर की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि जिला टीम को आगे बढ़ाने तथा समाज को बुलंदियों पर पहुंचाने में वे कोई कसर नहीं छोडेंगे। उन्होंने कहा कि हमें समाज की कुरीतियों को समाप्त कर एकजुटता के साथ एक टीम के रूप में नई सोच के साथ कार्य करते हुए समाज में विशेष स्थान हासिल करना है।
NH 48 पर Entry-Exit Point कार्य अधर में, उपचेयरमैन ने NHAI को भेजा पत्र
जिसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रेम लखेरा, समाज के प्रधान शिव कुमार खंडोडा समेत अनेकों वक्ताओं ने रेवाड़ी में पहली बार चुनकर बनकर आई जिला रेवाड़ी टीम के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को एकजुटता के साथ इसी प्रकार अपनी ताकत का आभार हर स्तर पर दिखाना होगा। समाज के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं को आगे लाने के विशेष प्रयास किए जाएंगे।
ये रहे मौजूद: एडवोकेट जितेंद्र, मोहित लखेरा, अशोक कुमार, प्रो. महावीर, वेद लखेरा, जितेंद्र लखेरा, महेंद्र लखेरा, सुरेंद्र लखेरा, भारत लखेरा, मीर सिंह लखेरा, गिरीराज लखेरा, मोहित लखेरा, दीपक लखेरा, धर्मेंद्र लखेरा, कृष्ण लखेरा, बब्लु लखेरा, रामकुमार लखेरा, कपिल लखेरा, वेद लखेरा समेत रेवाड़ी व आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में पहुंचे समाजबंधु मौजूद थे।