Haryana Crime: युवती को शादी का झांसा देकर रेवाडी में किया दुष्कर्म-Best24news

हरियाणा: पुलिस को दी शिकायत में जिला झज्जर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी की मुलाकात वर्ष 2018 में राजस्थान के जिला सीकर के नीमकाथाना निवासी युवक से हुई थी। आरोपी ने उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर रेवाड़ी बुलाया और उसके बाद फिर चरखी-दादरी बुलाया। आरोपी ने शादी किए जाने की बात कहते हुए उसके साथ दोनों स्थानों पर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने फिर उसे चरखी-दादरी बुलाया और उसके साथ गलत काम किया।

फसलों के मुआवजे को लेकर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन-Best24news

ये था मामला: झज्जर जिले के एक गांव निवासी व्यक्ति ने राजस्थान के जिला सीकर निवासी युवक पर बेटी को शादी का झांसा देकर रेवाड़ी में दुष्कर्म का आरोप लगाया है। परिवार की तरफ झज्जर पुलिस को मामले की शिकायत दी जिस पर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर रेवाड़ी पुलिस के पास भेज दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

ऑनलाइन पेमेंट में बदलाव! जान लें RBI का नया नियम, 1 जुलाई 2022 से होगा लागू
घर में रखे जेवरात भी लिए: आरोपी ने कहा कि उसकी भर्ती होने वाली है इसलिए पैसों की जरूरत पड़ेगी और इस प्रकार घर में रखे 1 लाख रुपए उसने झांसा देकर मंगा लिए। साथ ही बेटी को कहा कि परिजन उसकाे रोक भी जाएंगे। बाद में आरोपी ने पीड़िता से चांदी की चेन, अंगूठी, सोने के टोपस सहित एक मोबाइल भी मंगा लिया। पैसा और जेवरात लेने के बाद भी आरोपी लगातार शादी करने का झांसा देता रहा और उसने घर से पूरी जमा पूंजी भी हड़प ली।

 

ना शादी की न जेवर वापिस दिए: आरोपी के इंकार पर पीड़िता ने मामले से अपने परिजनों को अवगत कराया, जिसके बाद उसके परिजन उसके घर भी गए लेकिन उसने पैसे-जेवरात लौटाने से इंकार के साथ शादी से भी इंकार कर दिया। इस पर परिवार ने झज्जर पुलिस को मामले की शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामला रेवाड़ी भेज दिया। महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है