REWARI: फुट ओवर ब्रिज निर्माण डेड लाईन तक नहीं हुआ पूरा, जानिए कब खुलेगा ये मार्ग

DC Ashok kumar Garg New

रेवाड़ी: शहर में नागरिक अस्पताल के सामने ट्रामा सेंटर को जाने के लिए बनाए जा रहे फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। इसी के चलते अब 2 मार्च की बजाए 3 मार्च को यहां से ट्रैफिक खोला जाएगा।Haryana News: ई-टेंडरिंग का विरोध: पुलिस व सरपंचो के बीच चले पत्थर व लाठी डंडे

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि प्रशासन की ओर ब्रिज निर्माण कार्य पूरा करने की डेडलाइन पहले 2 मार्च की गई थी। लेकिन फुट ओवर ब्रिज का काम पूरा नही हुआ है। आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से अब 3 मार्च को ट्रैफिक खोलने का निर्णय लिया गया है।

पिता की एक शर्मशार घटना, तीन साल से कर रहा था बेटी के साथ दुष्कर्म
इस ओवरब्रिज के निर्माण से नागरिक अस्पताल से ट्रामा सेंटर का रास्ता आसान हो जाएगा। वहीं आंमजन इसके निर्माण के चलते निर्धारित रूट का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan