धारूहेडा: जिलाधिकारी के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ धारूहेडा में दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दुकानों से दूध और खाद्य सामग्री के चार नमूने भरे गए। छापेमारी के दौरान दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई
Rewari News: धारूहेडा में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित-Best24News
खाद्य सुरक्षा एवं औषध प्रशासन विभाग की टीम ने कस्बा धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास रोड पर छापामारी मुहिम चलाई । जिसके तहत इस टीम ने चार नमूने लिए हैं। टीम पहुचने से दुकानदारो में अफरा तफरी मच गई। कई दुकानदार तो सैंपल लेने आई टीम की सूचना पर दुकाने ही बंद कर दी। समय समय टीम की ओर सैंपल लिए जाते है तथा सील करने के बाद जांच के लिए भेजा जाता है।
Rewari News: धारूहेडा नाले में फसी कार, काफी मशक्कत से निकाला बाहर-Best24News
चार सैंपल लिए: टीम ने धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास रोड से चार खाद्य और पेय पदार्थों के नमूने लेकर सील करने के बाद इनको जांच के लिए भिजवा दिया गया है। शुद्धता की कसौटी पर खरे नहीं उतरे इसलिए विभाग संबंधित के खिलाफ अगली कार्रवाई कर रहा है।
-डॉ. दीपक चौधरी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी।