धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाइवे पर मालपुरा के पास मंगलवार देर रात को दूध से भरे एक टैंकर में आग लग गई। सूचना पाकर धारूहेडा से पहुंची फायर बिग्रेड ने करीब आधे घंटे मे आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक केबिन जल चुकी थी।

दमकल विभाग धारूहेडा के फायरमैन पवन कुमार, बलजीत, राजू, राजकुमार ने बताया कि रात को डायल 112 से सूचना मिली थी हाईवे पर सावरिया होटल के पास एक टैंकर में आग लगी हुई है। सूचना पाकर मोक पर जब टीम पहुंची तो वहा पर टैंकर के पास कोई नही था।
टीम ने करीब आधे घंटे मे आग पर काबू पाया । आग लगने से दिल्ली रोड पर जाम जैसी स्थिति बन गई। आग कैसे लगी इस बार मेंMP किट बेचने वाला फर्जी चिकित्सक छह माह बाद काबू कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने टैंकर का हटवाते हुए मार्ग को चालू करवाया।
















