हरियाणा: दक्षिण हरियाणा इकनॉमिक रेल कारिडोर के तहत फरूखनगर से लोहारू वाया झज्जर, चरखी दादरी तक जोड़ा जाएगा। रेलवे कारिडोर कि लम्बाई लगभग 129 किलोमीटर होगी जिस पर लगभग 1225 करोड़ रूपए खर्च आएगा। HPSC के चेयरमैन को करे बर्खास्त: चौ. रामपाल
दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ के अध्यक्ष और रेलवे परामर्श समिति के सदस्य योगिन्द्र चौहान ने बताया कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जी ने सन् 2015 -2016 में फरूखनगर से चरखी दादरी वाया झज्जर रेल लाइन का सर्वे 2015-2016 में मंज़ूर करवा दिया था जिसकी दूरी 65 किलोमीटर थी।
जिसे वर्तमान में 129 किलोमीटर कर दिया गया है। सर्वे कंप्लीट भी हो चुका है। इस सर्वे को मंजूर करवाने में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जी का महत्वपूर्ण योगदान है। राव इंद्रजीत सिंह द्वारा 2015-2016 में इस सर्वे को मंजूर करवा दिया गया था।Seema Haider: ATS की पूछताछ में टूट गई पबजी लवर सीमा हैदर, उगले कई राज
योगिन्द्र चौहान ने दक्षिण हरियाणा इकनॉमिक कारिडोर के तहत फरूख नगर से लोहारू वाया झज्जर, चरखी दादरी तक सर्वे को मंजूर करवाने और बजट पास करवाने के लिए केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का आभार व्यक्त किया और मांग कि की अतिशीघ्र हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन का खलीलपुर व घडी हरसरू और जनशताब्दी एक्सप्रेस व पूजा एक्सप्रेस ट्रेन का पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव भी करवाया जाए।