रेवाड़ी: जिले में भ्रूण जांच गिरोह का खेल खत्म नहीं हो रहा है। सोमवार को फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने CM फ्लाइंग रेवाड़ी के साथ मिलकर एक अल्ट्रासाउंड केंद्र छापेमारी की। टीम गर्भ में भ्रूण लिंग जांच कराने वाले 2 दलालों काबू कर वूसली गए राशि जब्त कर ली हैंंआनलाईन ठगी का नया खेल, न कोई कंपनी, ना ही ऑफिस, भिवाडी की कंपनी को लगाया 12 लाख चूना
बता दे कि फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी में गर्भ में भ्रूण लिंग जांच करने वाला गिरोह सक्रिय है। टीम ने गिरोह को पकडने के लिए टीम तैयार की तथा रेवाडी सीएमओ का सूचना दी।
60 हजार मे हुआ सौदा तय: फरीदाबाद PNDT के नोडल अधिकारी डॉ. मान सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर चरखी-दादरी के एक दलाल से संपर्क किया गया। इसके बाद डिकॉय पेशेंट के जरिए दलालों से 60 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।रेवाड़ी-दिल्ली सेक्शन की ट्रेने 3 दिन के लिए रद्द, रूट भी होगा डायवर्ट, यहां देखिए सूची
सोमवार को डिकॉय पेशेंट को लेकर रेवाड़ी के रतन अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पहुंच गए। यहां डिकॉय पेशेंट का अल्ट्रासाउंड कराया गया। इसके बाद खुद दलाल ने ही इसकी पुष्टि कर दी। जांच के लिए दलालों ने 40 हजार रुपए खाते में डलवा भी लिए थे।
डा. मानसिंह ने बताया कि इस केस में अल्ट्रासाउंड सेंटर के डॉक्टर की कोई भूमिका नहीं है। दोनों दलालों को पकड़कर उनसे 10 हजार रुपए भी रिकवर कर लिए है।