रेवाड़ी में बिक रही NCERT की नकली किताबें, CM Flying ने मारी रैड

BOOK 1

हरियाणा: देश भर में हर साल एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद)  NCERT के नाम पर किताबों में फर्जीवाड़ा होता आया है। सबसे अहम बात तो यह है कि अभिभावको को नकली और असली का पता नहीं नही चलता है। शिकायते भी खूब होती है। लेकिन सुनवाई नही होती है।Haryana Crime: साइबर गिरोह का आतंक! तीन लोगों से 1.75 लाख की ठगी

शिकायत पर लिया सज्ञान:

 

गुरुवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने शहर के बस अड्डा के पास किताबों की दुकानों पर छापामार कर बडी मात्रा में नकली किताबें पकड़ी है। इसमें नौवीं, दसवीं, 11वीं, बारहवीं की विभिन्न विषयों की 161 किताबें नकली मिली है।बाबा बिशनदास मेला भटसाना: बराबरी पर छूटा कुश्ती का अंतिम कामडा

मची अफरा तफरी: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई की सूचना मिलते ही विभिन्न किताबों की दुकानों पर अफरा तफर मच गई। टीम के पहुंचने की सूचना पाकर कई दुकानदार दुकान ही छोड़कर भाग निकले।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan