धारूहेडा: कस्बे में आने-जाने वाले लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग से (NH 48) कनेक्टिविटी के लिए कई परेशानियों से झूजना पड रहा है। धारूहेड़ा नपा के उपचेयरमैन अजय जांगडा ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व एनएचएआई के अधिकारी को पत्र भेजकर एनएच-48 से धारूहेड़ा में एंट्री-एग्जिट (Extry Exit Point) प्वाईंट बनाने की मांग की है।
बता दे कि धारूहेड़ा क्षेत्र राजस्थान के भिवाड़ी व खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है। जिससे बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां स्थापित है। इन क्षेत्रों के ज्यादातर वाहन धारूहेड़ा शहरी क्षेत्र से होकर ही निकलते हैं। ऐसे में आए दिन शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Rewari Crime: टांकडी की पहाडी में मिला शव, मची सनसनी
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 का जो फ्लाईओवर है, उसके साथ लगते दोनों तरफ 150-150 मीटर जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग द्वारा वर्ष 2011 में अवार्ड करने के साथ ही वर्ष 2014 में जमीन अधिग्रहण कर ली थी। इसके लिए विभाग द्वारा अधिग्रहण भूमि का मुआवजा भी दिया जा चुका है।
किया जा चुका है निरीक्षण: पहले दिए पत्र को लेकर दोनों पॉइंट पर प्रवेश द्वार बनाने को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इंजीनियरों ने अप्रेल 2022 में निरीक्षण भी किया। लेकिन आठ माह बीतन के बावजूद इसका लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
।














