Election News, Best24News
पूर्व रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव की बेटी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। पिछले दो योजनाओं में अपने पिता के चुनाव प्रचार में कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत करने वाली आरती राव की इस बार अग्नि परीक्षा है।
कुंड में किया स्वागत: आरती राव को भाजपा ने अटेली से टिकट दिया है। वह इस इलाके मे कई बार रैली की चुकी है। हालाकि इस भाजपा की ओर से टिकट करने वाले कई नेताओं की ओर से टिकटों को लेकर विरोध किया जा रहा है, लेकिन अटेली से आरती राव की टिकट को लेकर ऐसा कुछ अभी सामन नही आया हैंElection News
शनिवार का आरती राव अपने हल्के मेंं जाने से पहले कुंड में उनका इस कदर स्वागत किया कि वे गदगद हो गई। आरती राव ने कहा जिस तरह से लोग स्वागत के लिए बिना सूचना पहुंच रहे है उससे साफ जाहिर यहां से भाजपा की जीत ताबड तोड मतों से होगी।Election News
जानिए कौन है आरती राव: आरती एक राजनीतिक परिवार से हैं। उन्होंने बचपन से ही घर में राजनीतिक माहौल देखा है। आरती राव का जन्म 3 जुलाई 1979 को हरियाणा के रेवाड़ी के गांव रामुपरा में हुआ था। उनके दादा हरियाणा के पूर्व सीएम राव बीरेंद्र सिंह के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह राजनीति में सक्रिय रह चुके हैं। उनके पति हिम्मत सिंह एक बिजनेसमैन हैं। फिलहाल आरती रात करीब 12 साल सेे राजनीति में सक्रिय है।
2014 में नहीं मिला था टिकट: आरती राव 2014 में रेवाड़ी से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन पार्टी के नीतिगत फैसले के कारण उन्हें टिकट नहीं दिया गया था, जिसको लेकर वह नाराज भी हो गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार भी किया।
पूर्व रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव इस बार भी चुनाव लड़ने का मन बना चुकी थी। इस बार आरती राव ने पहले ही कह दिय था कि अगर उसे टिकट नहीं मिलती है तो जनता के आशीर्वाद से निर्दलीय चुनाव लडती।