धारूहेडाः सुनील चौहान। नंदरामपुर बास रोड स्थित धारूहेडा विद्युत निगम कार्यालय में एचएसईबी यूनियन धारूहेडा की बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिला सर्कल यूनिट प्रधान शमशेर सिंह की की अगुवाई में यूनिट प्रधान व सचिव के चुनाव हुए । सर्व सहमति से खरखडा निवासी छतरपाल को यूनिट प्रधान व महेश कुमार को सचिव नियुक्त किया गया है। शमशेर सिंह ने बताया कि करीब दो साल विजय कुमार को धारूहेडा यूनिट का प्रधान तथा मनोज कुमार को सचिव नियुक्त किया गया था। लेकिन अभी हाल में ओन लाईन पोलिसी के चलते मनोज कुमार व विजय कुमार का गुरूग्राम जिले में तबादला हो गया है। इसी लिए दोबारा चुनाव होने तक सर्कल यूनिट प्रधान व सचिव के उपचुनाव करवाने पडे। सभी कर्मचारियो की सर्व सहमति से खरखडा निवासी छतरपाल को यूनिट प्रधान व महेश कुमार को सचिव नियुक्त किया गया है। चुनाव के बाद दोनो का स्वागत किया गया तथा शपथ दिलाई गई। इस मौके पर विजय कुमार, रहीद, शमशेर, दुलीचंद आदि मोजूद रहे।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
Join WhatsApp
Join NowGoogle News
Follow Nowऔर पढ़ें

धारूहेड़ा में किसानों के लिए आज लगेगा किसान आईडी रजिस्ट्रेशन कैंप, सरकारी योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ















