हरियाणा: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Education Minister Kanwarpal Gurjar ) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुडा द्वारा प्रदेश मे पिछले 8 सालो मे एक भी बिजली प्लांट नहीं लगाने व उनकी ओर से किए कार्यो का श्रेय लेने के ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जनता की गाडी कमाई लेकर प्लांट तो लगाए, लेकिन एक भी प्लांट को चला नहीं पाए।
उन्होंने कहा कि भाजपा के राज मे 40 फीसदी बिजली के रेट कम हुए है, इतना ही नही बिजली निगम आज 700 करोड लाभ के साथ चल रहा है। लोगो 24 घंटे सस्ती बिजली मिल रही है।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भारत की कला एवं संस्कृति धरोहर बहुत ही समृद्ध है तथा युवा इस धरोहर को संजोकर रखने व संरक्षण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। भारतीय सभ्यता व संस्कृति हमें भाईचारा व एकता का पाठ पढ़ाते हुए जीवन में आगे बढ़ने की सीख देती है।Rewari News: भारत-लोकतंत्र की जननी’ थीम के साथ मनाया जाएगा ‘संविधान दिवस’
शिक्षा मंत्री गुर्जर शुक्रवार को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी के तीन दिवसीय युवा उत्सव हिंडोला समारोह के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों व सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कला एवं संस्कृति से परिपूर्ण इस समृद्ध भारतीय सभ्यता की संस्कृति को अपनाते हुए आज के युवा बहुत से आयाम छू रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए शिक्षा, खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार कृतसंकल्प है और हर कदम पर विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि आज के युवा अपनी प्रतिभाओं को उजागर करते हुए नई ऊंचाइयां छू रहे हैं जो हमारे लिए गौरव की बात है।
युवाओं को होना होगा मल्टी टेलेंटिड : गुर्जर
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि देश के युवाओं को शिक्षा ग्रहण कर अच्छा नागरिक बनकर राष्ट्र की उन्नति के लिए काम करना चाहिए। युवाओं के इस प्रयास से ही भारत आत्मनिर्भर बन पाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को मल्टी टेंलेंटिड होना होगा ताकि समय आने पर वह राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
Rewari News: भारत-लोकतंत्र की जननी’ थीम के साथ मनाया जाएगा ‘संविधान दिवस’
उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में अनेकता में एकता की झलक दिखाई दे रही है तथा भारतवर्ष की संस्कृति पर सभी को गर्व है। युवा महोत्सव में रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिले के सभी कॉलेजों के प्रतिभागी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दीं। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश यादव ने की।