Haryana news: लिंग जाँच गिरोह की मास्टर माईंड डॉक्टर सिम्पी गिरफ्तार

DR SHIMPI

हरियाणा: रेवाडी पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। टीम ने लिंग जांच गिरोह की मास्टर Mind व स्त्री रोग विशेषज्ञ डा सिम्पी यादव को गिरफ्तार किया है।

ऐसे हुआ था खुलासा: रेवाडी पुलिस का कहना है कि दलाल पवन ने पुलिस रिमांड में बताया है कि डॉ सिम्पी यादव के कहने पर ही वो गर्भ में लिंग जाँच करने का कार्य करता था। जिस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मरीज का अल्ट्रासाउंड कराया गया था।

THANA CITY

रेवाड़ी में एक सप्ताह पहले लिंग जाँच (gender check) कराने के आरोप में पवन और वेदप्रकाश नाम के दो दलालों को अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर से काबू किया था।Haryana News: National Highway 48 पर पलटी कार..जानिए फिर क्या हुआ

आरोपी पवन को पुलिस रिमांड पर लिया तो इस गिरोह की मास्टर माईंड की परते खुलती ही चली गई। पुलिस के सामने पवन ने कबूल किया कि मीनाक्षी अस्पताल की डॉक्टर सिम्पी यादव के कहने पर ही ये किया जा रहा था। पुलिस ने अब डॉ सिम्पी यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
Rewari Crime: धारूहेडा मे आनलाइन सट्टा लगवाने वाला दबोचा, इतना सामान व नकदी बरामद
पैसे कमाने के लालच में मरीज से 60 हजार रूपए में गर्भ में लिंग जाँच (gender check) कराने का सौदा किया था। इस मामले में डीएसपी सुभाषचंद्र ने कहा कि अल्ट्रासाउंड सेंटर के डॉक्टर से भी पूछताछ की जा रही है।