मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: धारूहेड़ा में 1.48 करोड़ से होगा डोर टू डोर कूड़े का उठान

On: February 3, 2024 1:54 PM
Follow Us:

पिछले साल से महंगा हुआ टैंडर, कूडे की समस्या बनी हुई है गंभीर
 धारूहेड़ा: कूड़े की समस्या को लेकर सुखियों में रही धारूहेड़ा नपा (MCD Dharuhera)  में इस बार समय पर टेंडर प्रकिया कर दी गई है। डोर डू डोर कूड़ा  (garbage collection) उठाने के लिए इस बार 1.48 करोड रुपये की राशि खर्च की जाएगी। पिछले साल दिया गया टैंडर 7 फरवरी को खत्म हो जाएगा। इसी माह 8 फरवरी से नई एजेसी कार्य शुरू कर देगी।Rewari News: मुंहखुर से बचाव को लेकर अभियान शुरू, जानिए सोमवार को कहां होगा टीकाकरण

पिछले बार लेट हुआ टेंडर: पिछले साल सहीं समय पर कूडा उठाने के लिए टेंडर (tender ) नहीं हुआ था। ऐसे में लोगो को काफी परेशानी झेलनी पडी थी। इस बार कूडा उठाने के टेंडर के खत्म होने से पहले ही सारी प्रकिया करते हुए नया टैडर दे दिया है। बता दे कूडे की समस्या धारूहेडा के लिए बडी गंभीर बनी हुई है। इसको लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन व नपा में हगांमा हो चुका है।

यह भी पढ़ें  Haryana Weather: धुंध का कहर, कुरुक्षेत्र से रोहतक तक विजिबिलिटी नदारद, जानलेवा सर्दी का मंजर!
kuda bus stand
FILE PHOTO KUDA AT DHARUHERA

गरीब नगर में बनेगा डिस्पोजल सेंटर: कस्बे से निकलने वाले कूडे का  (Garib nager Dharuhera) गरीब नगर मे एकत्रित कर वहीं पर (Disposal center) डिस्पोजल किया जाएगा। इस बार नियमित कूडे का उठान हो सके, इसके लिए ज्यादा वाहन लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं रोजाना मो​निटरिंग की जाएगी ताकि लोगो को कूडा उठान को लेकर परेशान नही होना पडे।Hisar से Rewari जाने वाले ये ट्रेने 5 दिन के लिए रद्द, इनके संचालन में किया बदलाव, फटाफटे पढे पूरी जानकारी ?

पिछले साल से महंगा है टैंडर: नपा की ओर से पिछले दिए गए टैंडर से इस बार टेंडर हुआ है। आबादी बढने, घरो की संख्या बढने, 13 कालोनियों नियमित होने से इस बार कूडा पिछली साल से ज्यादा एकत्रित होगा। इसी के चलते इस बार टेंडर पिछले साल से ज्यादा महंगा हुआ है। पिछले साल लगभग 20 से 21 टन प्रतिदिन कूडा उठाने पर टेंडर दिया गया था। लेकिन इस साल कूडा 23 से 24 टन प्रतिदिन माना जा रहा है। देखना यह है इस बार कूडा उठाने वाली एजेंसी से कितनी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा में तीन नए नेशनल हाईवे मंजूर, कनेक्टिविटी और विकास को मिलेगा जबरदस्त बढ़ावा

—-

PARVEEN CHIKARAडोर टू डोर कूड़ा उठान के लिए 1.48 करोड रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कूडे उठान को लेकर कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।-प्रवीण, सचिव, नगर पालिका धारूहेड़ा

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now