धारूहेड़ा: भिवाड़ी से आ रहे दूषित पानी के विरोध में चेयरमैन की अपील पर दुकाने बंद करने का धारूहेड़ा में काफी असर रहा है। हालांकि कई जगह इसको लेकर राजनीति हो रही है।
चेयरमैन नपा प्रतिनिधियों की अपील पर दिखा बंद का असर
बस स्टेंड से लेकर भगत सिंह चौक तक जेलदारों की दुकानो में बनी दुकाने व मार्केट अस्सी फीसदी खुली रही। वही बास रोड पर आधी दुकाने बंद तथा आधी मार्केेट खुली है। आवरआल 10 फीसदी दुकानें खुली रही। बंद का असर काफी सफल रहा।REWARI: आदेशों की उडी धज्जियां, छुट्टी की घोषणा के बावजूद धारूहेड़ा में खुले स्कूल
नपा चेयरमैन कंवर सिंह सहित 18 पार्षदो ने रविवार को शॅाप टू शॉप जाकर दुकानदारो से सोमवार को दुकानें बंद रखने की अपील की थी नपा चेयरममैन कंवर सिंह ने कहा कि भिवाड़ी से आने वाले रसायनयुक्त पानी धारूहेड़ावासियों की आफत बना हुआ है। इसी लिए विरोध स्वरूप दुकाने बदं करने की अपील की थी।

क्या कहते है दुकानदार
दूषित पानी की समस्या गंभीर समस्या है। हम सभी ओर से एक जूट होकर इसका विरोध करना चाहिए। मैने दुकान बदं रखी है।

राजेंद्र सिंह, बैट्री शॅाप
……………….
भिवाड़ी से लगातार पानी आ रहा है। हमें एकजूट होकर इसका सहयोग करना चाहिए, मैैने सर्मथन देने के लिए दुकान बंद की है।

प्रेम फोजी, फर्नीचर दुकान
Firing: बदमाश ने पुलिसकर्मी को राजस्थान में मारी गोली

……………..
जब तक हम एक जूट नहीं होंगे इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। विरोध इनता होना चाहिए कि प्रशासन का एकजूटता का पता चले।

कुंज बिहारी, मनीराम माक्रेट
……..
एक दिन छुटटी करना कोई बडी बात नहीं है। समस्या के समाधान के लिए एक दिन क्या दस दिन बंद करने के लिए तैयार है।

दिनेश सैनी , मिष्टान भंडार
















