धारूहेड़ा: दीपावली के बाद से लगातार जिले में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी को पार कर गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर के अनुसार धारूहेड़ा शहर में स्थिति अत्यंत खराब दर्ज की गई।
शुक्रवार को शाम पांच बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 399 दर्ज किया गया। वहीं पडोसी राज्य भिवाडी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 3555 रहा। कणीय तत्व 2.5 और सल्फर डाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़ने से वायु प्रदूषण के हालात खराब हैं।EURO SCHOOL: बेहतर कैरियर बनाने के लिए सुझाए टिप्स

घनी आबादी वाले और अधिक वाहनों वाले शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक देखी जा रही हैं। इन इलाकों में दिन के समय धुंध की स्थिति बनी हुई है। लोगो को उम्मीद थी कि दीपावली के पास प्रदूषण का स्तर ठीक हो जाएगा। लेकिन दीपावली के बाद तीन चार दिन छोडकर बाकी के दिन 300 के पार ही एक्यूआई रहा है।REWARI: महेश्वरी स्कूल में दीवार के नीचे दबने से बच्चे की मौत, जिम्मेदार कौन ?
नहीं हुआ सुधार: पहले विभाग पटाखो के धुंए को लेकर प्रदूषण होना बताया जा रहा था। लेकिन फिलहाल पटाखे आदि बिलकुल बंद है फिर भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है। बजुर्ग व बीमार लोगो के लिए यह मौसम बहुत ही घातक बन चुका है।
नियमित पानी की बोछारे पेडो व सडको पर करवाई जा रही है। औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है। जब तक हवा नहीं चलेगी प्रदूषण का स्तर कम नहीं होने वाला है। पडोसी राज्यो से प्रदूषण आ रहा है।
हरिश शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रेवाड़ी















