मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Dharuhera News: डूंगरवास में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आगाज, रस्साकशी में डूंगरवास ने रोहतक को हराया

On: March 7, 2024 5:45 PM
Follow Us:

Dharuhera News : डूंगरवास में शिवरात्रि के उपलक्ष में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का वीरवार से आगाज हो गया। दिन भर में विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। रस्साकशी के फाइनल मुकाबले में हाथी एक्सप्रेस डूंगर वास की टीम ने रोहतक की टीम को 2-0 से हराया।

Dharuhera News: Government College Kharkhara में प्रतियोगिता आयोजित

dungarwas
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी एवं श्री बाबा रूपा दास मंदिर कमेटी के प्रधान मास्टर वीरेंद्र सिंह भाटोटिया ने किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर श्री बाबा रूपा दास मंदिर कमेटी के सचिव मास्टर सुरेंद्र सिंह, सरपंच विपिन कुमार, जिले सिंह यादव, सजन फौजी, भूदेव भाटोटिया, कंवर सिंह यादव, पूर्व सरपंच नवल सिंह फौजी, बालियर खुर्द के पूर्व सरपंच सूरज सिंह, मास्टर उमराव सिंह, वंश सुल्तानिया, पीटीआई दीप सिंह, विजय सिंह, प्रदीप पंच, राव बलबीर सिंह, जितेंद्र भोला, अतुल कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विकास परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में पहुंचे Electricity Minister Ranjit Singh , कार्यक्रम शुरू होती ही बिजली गुल

100, 400 तथा 1600 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद तथा रस्साकशी के मुकाबले हुए। 100 मीटर दौड़ में भालकी माजरा के खेतानाथ प्रथम, रोहतक के सागर दूसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में आदमपुर के मोहन प्रथम, भालखी माजरा के सरजीत द्वितीय रहे। 1600 मीटर दौड़ में आदमपुर के मोहन प्रथम तथा सरजीत दूसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद में भालखी माजरा के खेतानाथ प्रथम, रोहतक के सागर दूसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक में रोहतक के नरेंद्र मान प्रथम, सौरभ डूंगरवास द्वितीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें  Haryana News: लंबित मांगों का समाधान नहीं तो होगा राज्यस्तरीय आंदोलन, नंबरदारों ने दी चेतावनी
ung 11zon
धारूहेडा: डूंगरवास में रस्सा कसी मे जोहर दिखाते हुए

शुक्रवार को समापन अवसर बुजुर्गों की 100 मीटर दौड़, महिलाओं की मटका दौड़, लड़के लड़कियों की अंदर 100 मीटर दौड़ तथा लड़कियों की 100 मी ओपन दौड़ कराई जाएगी। पूर्व विधायक मुंडावर स्व. मेजर ओपी यादव की धर्मपत्नी कविता यादव मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कार वितरण करेंगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। श्रद्धालुओं के लिए भंडारा भी आयोजित किया गया है।
धारूहेडा: रस्सा कसी मे जोहर दिखाते हुए
–==========

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now