धारूहेडा : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की समाज के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देने की गारंटी के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ मंगलवार को धारूहेडा पहुंची। इस मौके पर पीपीपी कोर्डिनेटर सतीश खोला बतोर मुख्य अतिथि रहे।ACB की रेवाड़ी में बड़ी कार्रवाई: 11 हजार की रिश्वत लेते हुए दलाल काबू
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है जिसका आमजन प्रभावी रूप से लाभ उठा रहे हैं। सरकार का मानना है कि अंतिम व वंचित व्यक्ति के विकास के बिना ‘आत्मनिर्भर व विकसित’ भारत की कल्पना संभव नहीं।
जनसंवाद कर सुनी लोगों की शिकायतें : कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से ‘जनसंवाद’ करते हुए उनकी परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए
। इस मोके पर पीले काड बनाए गए तथा गरीब बीपीएल परिवारों को निशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन भी प्रदान किए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्टï्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ लीरेवाड़ी में गिरा तापमान, टूटा रिकोर्ड, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
प्रदर्शनी का किया अवलोकन :
डीएमसी उदयभान , चेयरमेन कंवर सिंह, उपचेयरमैन अजय जांगडा, विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया। सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए। इस मोक पर परिवार पहचान पत्र, पेंशन की समस्यओ का समाधन किया।
उपचेयरमैन जांगडा से नियमित एक कर्मचारी नपा कार्यालय मेे बैठाने कीे अपील ताकि लोगो की समस्याओ का समाधान हो सके। इस मौके पर भाजपा कोषाध्यक्ष रामपाल यादव, मंडल अध्यक्ष मनोज सैनी, सचिव प्रवीन छिकारा एमई सत्यनारायण, जेई हरीश चंद्र, बीआई नवल किशोर, प्रवीन, विजेंद्र, विनय कोशिक, अशोक कोसलिया, अंतर सिह, अंतर सिह, धर्मबीर यादव, डी के शर्मा, सुरेश आदि मोजूद रहे। शंकर आदि मोजूद रहे।
धारूहेडा: गैस चुल्हे वितरित करते हुए तथा शपथ दिलाते हुए