धारूहेड़ा: करोड़ों रूपए का राजस्व देने वाले धारूहेड़ा के लोग जन सुविधाओं से झूज रहे है। खुशखेडा मार्ग पर रामनगर व शिवनगर के पास पिछले तीन माह से लाइटें बंद पड़ी हुई है। शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।Haryana: नूंंह में हिंसा से सुधरे हालात, रेवाड़ी से इन चार रूटों पर फिर शुरू हुई बस सेवा
बता दे कि कि नपा की ओर से खुशखेडा मार्ग पर करीब दो किलोमीटर में 40 लाइटें लगाई हुई है। रामनगर व शिव नगर के पास 20 लाइटेंं पिछले तीन माह से बंद पडी हुई है। कालोनीवासियो की ओर से कई बार नपा कार्यालय में लाइटों को ठीक करने की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं जा रही है।
नपा की ओर से लाइटों को ठीक करने के लिए कर्मचारी भी लगाए हुए है, लेकिन लोगों की समस्याओं को लेकर कोई गंभीर नहीं है। अंधेरे के चलते इस रोड पर न केवल वारदातें हो रही है वही सडक पर हादसे भी हो रहे है।Haryana: बाजरे के सिट्टों में लगे कीडे, किसानो की उडी नींद, ड्रोन से छिडकाव करवाने की मांग
अंंधेरे में हो रहे हादसे: मुख्य मार्ग पर कई माह से लाईटें खराब है। वह स्वयं भी दो बार शिकायत कर चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
पूजा देवी पार्षद वार्ड 14 धारूहेड़ा
















