Dharuhera: एसएसईबी (HSEB Union) यूनियन के आह्वान पर आनलाइन ट्रांसफर नीति का विरोध करते हुए धारूहेड़ा विद्युत निगम के कर्मचारियों ने शुक्रवार को निगम कार्यालय में यूनिट प्रधान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि नई नीति के चलते स्थानांतरण प्रक्रिया पारदर्शी नहीं रह गई है ।कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान अपनी मांगें अधिकारियों तक पहुंचाते हुए कहा कि आनलाइन ट्रांसफर सिस्टम को बंद किया जाए।
सर्कल यूनिट पूर्व प्रधान छत्रपाल ने आरोप लगाया कि नीति लागू करने से पहले विभागीय कर्मचारियों से कोई सुझाव नहीं लिया गया। इससे पारिवारिक व सामाजिक परिस्थितियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन को आगे बढ़ाने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर विजय, तेजपाल शेखावत, विजय, राज सिंह, भूदेव, संदीप, ऋषि, चंद्रजीत आदि मौजूद रहे।
धारूहेड़ा: आनलाइन ट्रांसफर नीति का विरोध करते कर्मचारी

















