मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Dharuhera: Bhiwadi ड्यूटी पर गई युवती गायब, साथ ले गई 5 लाख केश व लाखों रूप्ए के जेवरात

On: May 17, 2024 9:19 AM
Follow Us:

Dharuhera : कस्बे से भिवाडी मॉल में गई एक युवती फरार  (Missing)हो गई। वह अपने साथ 5 लाख रूप्ए नकदी व लाखों रूप्ए को जेवरात भी साथ ले गई है। परिजनो ने मॉल में ही कार्यरत एक युवक पर शक जाहिर किया है।

थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत मे राजस्थान के तहसील बजीरपुर के गांव किशोरपुर निवासी बृजलाल ने बताया कि वह तत्काल बासरोड (रामनगर) मे रह रहे है । उसकी लडकी विशाल मेगा मार्ट भिवाडी मे (Bhiwadi news)  सेल्समेन  (GENESIS MALL BHIWADI) की जाँब करती है ।

यह भी पढ़ें  Haryana News: स्कूलों के पास बिक रहे नशीले पदार्थ, बच्चों को लग रही नशे की लत

GENESIS MALL BHIWADI

वह 13 मई को घर से डयुटी की बोलकर गई थी। ले​किन वह शाम को वापस नहीं आई। परिजनों को आरोप है वहीं पर कार्यरत वहादरपुर जिला सहारनपुर (उतर प्रदेश) के युवक पर उसे भगा कर ले जाने का शक जाहिर किया है। वह घर से 5 लाख रुपये और सोने के जेवरात भी साथ लेकर गई है।

पिता ने बताया कि उसके अकाउण्ट मे 4 लाख 50 हजार रुपये जमा थे । जो उसकी शादी के लिए इकटढे किये हुए थे । पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें  Haryana CET Exam: हरियाणा CET अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान, वरना होगी परेशानी

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now