Dharuhera : कस्बे से भिवाडी मॉल में गई एक युवती फरार (Missing)हो गई। वह अपने साथ 5 लाख रूप्ए नकदी व लाखों रूप्ए को जेवरात भी साथ ले गई है। परिजनो ने मॉल में ही कार्यरत एक युवक पर शक जाहिर किया है।
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत मे राजस्थान के तहसील बजीरपुर के गांव किशोरपुर निवासी बृजलाल ने बताया कि वह तत्काल बासरोड (रामनगर) मे रह रहे है । उसकी लडकी विशाल मेगा मार्ट भिवाडी मे (Bhiwadi news) सेल्समेन (GENESIS MALL BHIWADI) की जाँब करती है ।

वह 13 मई को घर से डयुटी की बोलकर गई थी। लेकिन वह शाम को वापस नहीं आई। परिजनों को आरोप है वहीं पर कार्यरत वहादरपुर जिला सहारनपुर (उतर प्रदेश) के युवक पर उसे भगा कर ले जाने का शक जाहिर किया है। वह घर से 5 लाख रुपये और सोने के जेवरात भी साथ लेकर गई है।
पिता ने बताया कि उसके अकाउण्ट मे 4 लाख 50 हजार रुपये जमा थे । जो उसकी शादी के लिए इकटढे किये हुए थे । पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।

















