Sainik School Rewari: रक्षा मंत्रालय की टीम ने छात्रो सें की पूछताछ

BREAKING NEWS

हरियाणा: सैनिक स्कूल रेवाड़ी में आठ सितंबर को दूसरी मंजिल से कूदकर 11वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। छात्र द्वारा आत्महत्या करने के मामले में सोमवार को रक्षा मंत्रालय की टीम स्कूल पहुंची। टीम अलग-अलग छात्रों से पूछताछ की गई।Monu Manesar: नासिर-जुनैद हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने दबोचा

 

सुसाइड नोट से खुला राज: छात्र ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिससे स्कूल की व्यवस्थाओं को मौत का जिम्मेदार ठहराया गया था। छात्र ने सुसाइड नोट में स्कूल की शिक्षण व्यवस्था पर भी सवाल उठाए थे।

सुसाईड नोट मिलने के कारण रक्षा मंत्रालय की टीम जांच के लिए रेवाडी आई। टीम के सदस्यों ने स्कूल पहुंचकर स्टाफ सदस्यों से भी पूछताछ की थी।

आधी-अधूरी तैयारी के साथ शिफ्ट कर दिया स्कूल
बता दे कि सैनिक स्कूल रेवाड़ी स्थित कन्या विद्यालय के भवन में चल रहा था। करीब छह महीने पूर्व सैनिक स्कूल को गोठड़ा टप्पा पाली में नवनिर्मित भवन में शिफ्ट कर दिया गया। स्कूल शिफ्ट किए जाने के बाद से ही यहां सवाल उठाते रहे हैं।Rewari: उत्तम नगर से दो मोबाइल व 20 हजार नकदी चोरी

सुविधाए भी नही: कभी छात्रों के लिए पीने के पानी की समस्या तो कभी अभिभावकों के लिए आने की समस्या गंभीर बनी हुई। हालांकि स्कूल प्रबंधन के प्रयासों के बाद पेयजल की समस्या से निजात मिल गई है, लेकिन सुसाइड नोट से छात्र ने स्कूल प्रबंधन पर लगे आरोपो के चलते मामला संगीन हो गया है।

छात्र के आत्महत्या मामले में रक्षा मंत्रालय की टीम ने स्कूल पहुंचकर छात्रों से पूछताछ की और स्कूल की सुविधाओं का जायजा लिया। पुलिस भी अलग से जांच कर रही है।
-आरके यादव, प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल