Rewari News: Cyber fraud हो तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर-1930 पर करे कॉल

CYBER CRIME

साइबर क्राइम जागरूकता के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Cyber fraud :  रामपुरा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रण सिंह ने आम लोगों को नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि नशाखोरी युवा वर्ग में पनपने वाली एक ऐसी बुराई है, जो गांवों से लेकर शहरों व महानगर तक में फैली हुई है। उन्होंने कहा कि अगर किसी के साथ Cyber fraud हो तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर-1930 पर कॉल करें ताकि उसे पकडा जा सके

 

cyber crime 11zon

Rewari News: BPL Card व Pansion बनवाने के लिए CM से गुहार-best24news

वह Cyber fraud  व नशाखोरी से बचाने, महिला सुरक्षा और स्वच्छता के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम मे बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज का युवा अपनी मानसिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए गलत लोगों की बातों में आकर नशे का शिकार हो रहा है। नशाखोरी समाज के लिए एक अभिशाप है। पुलिस नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

 

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई नशीला पदार्थ बेचता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
रेवाडी की उषा यादव ने दूसरे व कनिका ने चौथे प्रयास में UPSC में मारी बाजी

तुरंत दे सूचना: अगर किसी का साथ साइबर फ्राड हो जाता है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर-1930 पर काल करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर- डायल 112 चलाया गया है। कोई भी महिला मुसीबत के समय इस नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकती है। पुलिस द्वारा महिलाओं को सुरक्षा व तुरंत मदद के लिए दुर्गा शक्ति एप भी शुरू की है।

लालू के साले को तीन साल की कैद.. जानिए क्या था गुनाह-Best24news
एसएचओ ने लोगों को साइबर अपराध का शिकार होने से बचने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि किसी भी माध्यम (इंटरनेट व मोबाइल द्वारा) से दिए हुए लालच में ना आएं और कोई भी अनजान वेबसाइट व अन्य लिक पर क्लिक न करें। अपने अकाउंट, ओटीपी व पासवर्ड की जानकारी किसी को न दें।