BREAKING NEWSHARYANAREWARI

Haryana: बावल में पटाखों की खेप पकडी, रेवाडी में लगाई धारा 144

हरियाणा- प्रतिबंध के बाजवूद पटाखो की तस्करी जारी है। ओद्योगिक कस्बा बावल में पुलिस ने एक मकान से पटाखों की खेप पकड़ी है। टीप पहुंचने से पहले ही आरोपी मकान मालिक भाग गया। पुलिस ने पटाखों से भरी पेटियों और प्लास्टिक के कट्‌टों को कब्जे में लेकर बावल थाना में मामला दर्ज किया है।Gold-Silver Price Today: सोने चांदी के भावों में फिर आया उछाल, जानिए लेटेस्ट रेट ?

प्रतिबंध बावजूद पटाखों की बिक्री

दिल्ली-एनसीआर में पटाखे छुड़ाने सहित बेचने पर पूरी तरह बैन है। कुछ दिन पहले ही डीसी राहुल हुड्‌डा ने धारा 144 लागू करते हुए आदेश भी जारी किए थे। इसके बावजूद रेवाड़ी शहर में भी कई जगह लोगों ने पटाखों का स्टॉक रखा हुआ है। शहर में कई दुकानों पर भी चोरी छुपे पटाखे बेचे जा रहे है।

BABA MOHANRAM MELA BHIWADI
Bhiwadi News: बाबा मोहनराम का तीन दिवसीय लख्खी मेला 13 मार्च से: कलेक्टर ने की तैयारियों की लेकर ली बैठक

 

सीआईए-2 धारूहेड़ा की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बावल के मोहल्ला कानूका निवासी राधे श्याम ने अपने घर में अवैध रूप से पटाखों का स्टॉक किया हुआ है। साथ ही आरोपी चोरी छुपे घर से ही पटाखों की बिक्री कर रहा है। सूचना के बाद सीआईए की टीम ने राधेश्याम के मकान पर रेड कर दी।
भारी मात्रा में पटाखे बरामद

पुलिस ने सर्च वारंट लेकर घर की तलाशी ली तो वहां से 2793 पैकेट पटाखे बरामद किए है। ये पटाखे गत्ता पेटी और कट्‌टे में रखे हुए थे। पटाखों को कब्जे में लेकर पुलिस ने बावल थाना में रखवा दिया है।PROPERTY TAX: जयपुर की याशी कंपनी को किया ब्लैक लिस्ट, जानिए कैसे किया गोलमाल

TODAY TAZA NEWS
Breaking News: रेवाड़ी में दिव्यांगजनों के लिए जांच शिविर आज

पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपी राधेश्याम घर से भाग गया। पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह काबू नहीं आ सका। साथ ही आरोपी राधेश्याम के खिलाफ धारा 5/7 बी विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

 

KRISHAN PAWAR
Haryana News: इस गांवों की हुई बल्ले बल्ले, हरियाणा में अब इन खेतों के रास्ते होंगे पक्के, इतना बजट हुआ मंजूर

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now

PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।
Back to top button