Rewari: कलेक्टर रेट वेबसाइट लोड, जानिए अपने शहर की कीमत

DC Ashok kumar Garg New

रेवाडी: डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिला से संबंधित वर्ष 2023-2024 के 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक के प्रस्तावित कलेक्टर रेट तय कर दिए है तथा नए रेट को वेबसाईट पर लोढ कर दिया गया है।Hath Se Hath Jodo Campaign : कहा- भाजपा जाति के नाम पर देश को बांट रही

मांगे सुझाव: आपत्ति एवं सुझाव के लिए जिला रेवाड़ी की अधिकारिक वेबसाइट rewari.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को इस बारे में कोई आपत्ति है या कोई सुझाव देना चाहता है हो तो वह 10 मार्च 2023 तक डीसी कार्यालय के कमरा नंबर 114, कार्यालय की ई-मेल आईडी [email protected] व jamabandi.nic.in/ पर दे सकता है।