हरियाणा: हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर व आयकर विभाग मे नौकरी लगाने नाम पर शातिर ने 2 युवकों के साथ 13 लाख 80 हजार रुपए की ठगी कर ली. पिछले डेढ साल ने तो पैसा मिला तथा न ही नौकरी. सबसे अहम बातय है धोखाधड़ी करने वालों में झज्जर डीसी ऑफिस में कार्यरत दो कर्मचारी भी शामिल है।
पहले रोहित को फंसाया
रेवाड़ी शहर की सती कॉलोनी निवासी रोहित सैनी ने बताया उसकी महेन्द्रगढ़ के गांव गढ़ी निवासी अंकित से अच्छी जान-पहचान थी। अंकित झज्जर डीसी ऑफिस में कार्यरत था।अलवर में लगाया 25 एकड में टैंट, विधानसभा चुनावों में क्या होगा इसका असर ?
वर्ष 2021 में अंकित ने उसे बताया कि हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर की जॉब निकली हुई है। वह आपको सब इंस्पेक्टर की नौकरी लगवा सकते है। नौकरी लगवाने की एवज में रोहित से 10 लाख रुपए देने होंगे. रोहित ने नौकरी लगने से 1.80 हजार रुपए एडवांस दे दिए तथा बाकि लेटर मिलने के बाद देने की बात कही.अलवर में लगाया 25 एकड में टैंट, विधानसभा चुनावों में क्या होगा इसका असर ?
वही इसी गिरोह ने रामबास निवासी प्रवीण की उससे मुलाकात की. अगस्त 2022 में आरोपी अंकित ने प्रवीण को कानपुर स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में नौकरी दिलाने की बात कहते हुए 10 लाख ले लिए.Haryana: पबजी खेलने नहीं दिया दोस्त को दी ऐसी मौत, सुनने वालों की रूह कांप उठी
पहले तो आरोपी जल्द नौकरी दिलाने की बात कहते रहे, लेकिन जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो देने से ही मना कर दिया। इसके बाद रोहित व अंकित ने पुलिस को ठगी के बारे में शिकायत दी। सिटी पुलिस ने रोहित की शिकायत पर आरोपी अंकित, संजय, अर्जुन, राहुल, सुमित, विकास व संदीप के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।