धारूहेडाः थाना सैक्टर 06 पुलिस ने महिला के गले से सोने की चैन छिनने वाले एक आरोपित को काबू किया है। आरोपित की पहचान धारुहेडा के देव नगर निवासी
सन्नी के रुप मे हुई है। पुलिस के अनुसार सैक्टर 06 धारुहेडा निवासी महिला 16 अक्टूबर को बस स्टैण्ड
धारुहेडा की तरफ से सैक्टर 06 धारुहेडा आ रही थी। जब वह जलघर के कोने के
पास पहुँची तो एक मोटरसाईकिल पर दो नौजवान लडके उसके गले से चैन छीनकर मोटरसाईकिल से फरार हो गए पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने सेक्टर छह में लगे सीसीटीवी की सहायता से आरोपित युवक को काबू कर लिया है। आरोपित को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जहां से चार लिया रिमांड पर भेज दिय गया है। कस्बे मे पिछले दो माह के दौरान चैन छीनने की चार वारदात हो चुकी है। रिमांड के दौरान अन्य वारदातो का ख्ुलासा होने की आशका है।
Chain snatched : सोने की चैन छीनने वाला आरोपित चार दिन रिमांड पर
By P Chauhan
On: October 22, 2021 11:34 AM
















