CET Exam Date: इंतजार खत्म: हरियाणा में इस दिन होगा CET Exam

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए बड़ी खबर, इस महीने होगा CET
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए बड़ी खबर, इस महीने होगा CET

CET Exam Date: हरियाणा में Govt Job की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत भरी News  है। हरियाणा में जल्द ही CET परीक्षा होने वाली है। जो युवा पिछली CET परीक्षा में भाग नहीं ले पाए थे उनके लिए अब एक सुनहरा मौका मिलने वाला है। इस परीक्षा के लिए नवंबर माह में Notification  होने की उम्मीद है।

बता दे Haryana Job के लिए पर्ची व खर्जी समाप्त् हो चुकी है। हरियाणा में ग्रुप C और D की  Govt Job  के सभी अभ्यर्थियों को संयुक्त पात्रता परीक्षा  (CET) को पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना अप्रोच के लिए मिल रही  JOb  के चलते हरियाणा के युवाओ को इस परीक्षा बेसबरी से इंतजार हैCET Exam Date

 

दिसंबर में आयोजित हो सकता है CET
सूत्रो से पता चला है हरियाणाा में ग्रुप C और D के काफी पद रिक्त है। ये रिक्त पर बिना परीक्षा भरना संभव नहीं है। सूत्रों से पता चला है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) दिसंबर में CET करा सकता है।CET Exam Date

CET EXAM

जल्द ही होगा नोटिफिकेशन: नौकरी की चाहत वाले युवाओ को इस तिथि का इंतजार है। सूचना लगभग सही है कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) December 24  मे होगा। इसकी Notification  नवंबर महीने में हो सकती है। आयोग ने इसके Exam  की तैयारी शुरू कर दी है।

 

BJP  पर विश्वास: बताया जा रहा है इससे पहले हरियाणा में C और D की भर्ती लिखित Exam से नही होती थी। यानि मंत्रियो की सिफारिश से ही भर दिए जाते थे।  Haryana मे लगातार तीसरी बार BJP आने से C और D की भर्ती CET से होने लगी है।CET Exam Date

ऐसे में जो युवा इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उनको अभी से इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, ताकि Exam  अच्छे अंक लेकर Job  पा सके। अभी हाल में CM Haryana Nayab Saini  ने ऐलान भी किया है जल्द ही CET Exam  होगी।CET Exam Date

परीक्षा होगी दो दिन: चूकि प्राथी काफी ज्यादा होते है ऐसे में आशंका है परीक्षा दो दिन आयोजित कराई जा सकती है। फिलहाल, विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार किया जा रहा है। नोटिफिकेशन के बाद ही सही जानकरी मिल पाएगी।

CET
विजिट करें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट
पिछले भर्तियों का Result  आने के बाद अब पास हुए युवक नौकरी ज्वाईन कर चुके है। ऐसे में जो युवा सरकारी नौकरी चाहते है उनको CET परीक्षा के इंतजार है। क्योकि इस Exam  को पास करने के बाद ही वो Govt Job  मिल सकती है। यह Exam  HSSC की तरफ से कराई जाती है।

परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए युवा HSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in पर जा सकते है। CET Exam  का Notification  भी विभाग की  Website पर जारी होगा। नौकरी की चाहत वाले युवा इस Website को चैक करते रहे ताकि पूरी जानकारी मिल सकेCET Exam Date