मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

CBSE paper leak: परीक्षा से 1 घंटे पहले आंसर-की सोशल मीडिया पर वायरल

On: December 15, 2021 2:40 AM
Follow Us:

हरियाणा: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाएं इस बार नकल को लेकर पूरी तरह कटघरे में है। पेपर लीक होने और आंसर-की समेत पर्चियां मिलने के बाद भी पेपर रद्द करना तो दूर पूछताछ तक नहीं हो रही। मंगलवार को भी 12वीं कक्षा का केमेस्ट्री विषय का पेपर परीक्षा से 1 घंटे पहले ही लीक हो गया तथा सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। एक स्कूल संचालक को पेपर लीक होने की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत ई-मेल के माध्यम से बोर्ड के पंचकूला रीजनल ऑफिस तथा जिला समन्वयक को भी शिकायत भेजी। हैरानी की बात ये है कि शिकायत के बाद भी बोर्ड की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। जिस केंद्र से पेपर लीक हुआ, वहां बिना किसी रोकटोक के परीक्षा संपन्न हो गई।

लीक हो चुका, ईमेल से शिकायत भेजी

इस समय सीबीएसई 10वीं और 12वीं की टर्म-1 (सेमेस्टर) परीक्षाएं चल रही हैं। इसमें बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। जबकि टर्म-2 में लिखित परीक्षा होती है। मंगलवार को 12वीं का केमेस्ट्री का पेपर था। जो कि सुबह 11.30 बजे शुरू होना था। इसी दौरान यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें  Rewari News: श्रमिक ने की आत्महत्या, किराये पर रहता था धारूहेड़ा

भारतीय स्कूल नांगलमूंदी के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि उनके स्कूल के 10वीं कक्षा के विद्यार्थी के मोबाइल पर भी कहीं से यह पेपर आ गया। उस बच्चे ने इस पेपर को स्कूल के नंबर पर भेजकर जिले के ही किसी सेंटर से पेपर लीक होने की जानकारी दी। दीपक यादव ने बताया कि जब जांच की तो पता लगा कि केवल प्रश्न पत्र नहीं, बल्कि उसके साथ आंसर की भी वायरल हो रही है।

परीक्षा 11.30 बजे शुरू होनी थी, जबकि यह पेपर 10.30 बजे आ चुका था। प्रश्न पत्र और आंसर की का मिलान किया गया तो 55 प्रश्नों में 53 सही थे, सिर्फ 2 ही गलत थे। इससे साफ है कि पूरी तैयारी के साथ पेपर लीक हुआ है। इसके बाद उन्होंने तुरंत स्क्रीनशॉट और तमाम सबूतों के साथ बोर्ड के पंचकूला रीजनल ऑफिस और जिला समनवयक के पास शिकायत भेजी। हालांकि उनके पास बोर्ड से इस बारे में कोई कार्रवाई किए जाने का जवाब नहीं आया है।

यह भी पढ़ें  Haryana Rain Alert: हरियााणा में बारिश का कहर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

स्कूलों में ही बनाए गए सेंटर

बोर्ड द्वारा कई स्कूलों में ही सेंटर बना दिए गए हैं। उसमें वहीं के विद्यार्थी पेपर दे रहे हैं तथा वहीं का स्टाफ परीक्षा ड्यूटी दे रहा है। जिन स्कूलों में सेंटर नहीं बनाए गए हैं उनका नजदीकी स्कूल में ही सेंटर दिया गया है। कहने को यहां किसी अन्य स्कूल से सीबीएसई द्वारा एक ऑब्जर्वर भी नियुक्त किया गया है, मगर इसके बावजूद नकल नहीं रुक रही।

प्रश्न पत्र स्कूल में होते हैं कॉपी, इसके बाद पेपर
प्रश्न पत्र के लिए स्कूलों के पास परीक्षा से कुछ समय पहले करीब 9.30 या 9.40 बजे के लिंक ओपन होता है। वेबसाइट से प्रश्न पत्र डाउनलोड कर स्कूल कॉपी कराते हैं। इसे ऑब्जर्वर और केंद्र अधीक्षक परीक्षा शुरू होने तक लॉकर में रखवाते हैं। इसके बावजूद पेपर लीक होने का मतलब स्टाफ की मिलीभगत है।

यह भी पढ़ें  क्षत्रिय युवक संघ संस्थापक पूज्य तन सिंह जैसे भामाशाह विरले ही पैदा होते है

बोर्ड प्रतिनिधियों का सिर्फ इतना जवाब… देखेंगे!

प्रश्न पत्र पर इस बार बड़े अक्षरों में कई जगह सेंटर कोड लिखा गया है। इससे यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि यह किस परीक्षा केंद्र से लीक हुआ है। पेपर को ऑब्जर्वर और केंद्र अधीक्षक की सख्त निगरानी में होना चाहिए। फिर भी यदि यह लीक हो रहा है तो उनकी पूरी जवाबदेही है। शिकायतकर्ता का कहना है कि बोर्ड प्रतिनिधियों ने सिर्फ इतना ही जवाब दिया है कि… देखेंगे।

5 बच्चों पर नकल को लेकर केस:
इससे पहले 10 दिसंबर को फिजिक्स के पेपर में जिले के एक सेंटर पर 5 बच्चों को प्रवेश के दौरान ही पर्ची (आंसर की) के साथ पकड़ा गया। पर्ची की जांच की गई तो उसमें 35 प्रश्न सही मिले। विद्यार्थी को 45 ही प्रश्न करने थे। केंद्र अधीक्षक ने पांचों विद्यार्थियों का नकल का केस बनाया। बच्चों ने वीडियो में कबूल किया कि दोस्त ने मोबाइल पर पेपर भेजा था।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now