Railway News: दिल्ली रेलवे मार्ग पर ये चार ट्रेने रहेगी बंद, जानिए क्यों?

TRAIN

दिल्ली: दिल्ली -रेवाड़ी रेलखंड के मध्य स्थित जटौला जोड़ी सांपका-पटौदी रोड स्टेशनों आरसीसी बाक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक किया जा रहा है। ट्रैफिक ब्लॉक करने के कारण आगामी 31 मार्च और एक अप्रैल को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 31 मार्च को तीन और एक अप्रैल को एक ट्रेन को रद्द किया गया है।

 

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04285 दिल्ली-रेवाड़ी और गाड़ी संख्या 04990 रेवाड़ी-दिल्ली ट्रेन एक अप्रैल को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या-04499 दिल्ली-रेवाड़ी रेल सेवा 31 मार्च को रद्द रहेगी।EPFO: 7 करोड़ कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, EPFO ने बढ़ाई ब्याज दर

ये रहेगी रदद+ गाड़ी संख्या- 04469 रेवाड़ी-दिल्ली रेल सेवा एक अप्रैल को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या-19610 योग नगरी ऋषिकेश-उदयपुर एक्सप्रेस रेल सेवा 31 मार्च को योग नगरी ऋषिकेश से अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

अंडरपास के लिए दो दिन रोड़ी कंक्री सीमेंट के बाक्स डाले जाएंगे। फिलहाल इस मार्ग पर सड़क यातायात भी बंद किया गया है। आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रैफिक ब्लाक लिया जा रहा है।
RBI की बडी कार्रवाई, देश के इन बैंको पर ठोका लाखों रूपए जुर्माना, यहां देखिए लिस्ट
लगातार चलने वाली ट्रेने
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या-12458 बीकानेर-दिल्ली सराय 31 मार्च को 45 मिनट, गाड़ी संख्या-22996 जोधपुर-दिल्ली 30 मिनट, गाड़ी संख्या-19031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश 90 मिनट, गाड़ी संख्या-20474 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला 60 मिनट, गाड़ी संख्या-22481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 60 मिनट और गाड़ी संख्या-19701 जयपुर-दिल्ली 60 मिनट रेगुलेट रहेगी।

 

 

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan