रेवाडी में मेले का लाईसेंस कैंसिल: झूला टूटने को लेकर मेला व झूला संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

REWARI JHULA 11zon

हरियाणा:  रेवाड़ी मेले में झूला टूटने के बाद प्रशासन की नींद टूटी है।पुलिस ने मेला संचालक राजेश कुमार और हिमांशु शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा लाईसेंस को रदद करते हुए मेले को बंद करा दिया गया हैHaryana News: रेवाडी के बावल में शहीद भगतराम की प्रतिमा की गर्दन तोडी

बता दे कि रविवार को मेले में भारी भीड़ थी। रेवाडी के संघिका बास मोहल्ले के रहने वाले सतीश कुमार भी अपने परिवार को लेकर मेले में पहुंचे थे। जहां सतीश की पत्नी सीमा, बेटी मुस्कान और भतीजी परी बड़े झूले में झूल रहे थे।

Haryana Political News: अमित शाह पहुंच रहे करनाल: इस परियोजनाओ को देंगे बड़ी सौगात
टूट गया था झूला: रविवार को अचानक झूले की एक ट्रोली नीचे आ गिरी। इस हादसे के बाद मेले में हडकंप मच गया। हादसे के बाद मेला संचालक फरार हो गया था। हादसे में घायल हुई दो बच्ची और एक महिला अस्तपाल में उपचाराधीन है।

लापरवाही बनी हादसा: सतीश कुमार ने बताया कि मेले में सुरक्षा मानकों को नजर अंदाजा किया गया, जिसके कारण ये हादसा हो गया। डीएसपी सुभाषचंद का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।